राजधानी में निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट से दिन दहाड़े 70 हजार की लूट - case of loot in bhopal
राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर में निजी कंपनी में कलेक्शन का काम करने वाले एक युवक से अज्ञात बदमाशों ने 70 हजार रुपय लूट लिए.
भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में लूट का मामला सामने आया है, जहां एक निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट से अज्ञात बदमाशों ने 70 हजार रुपय लूट लिए. बता दें कुछ दिन पहले भी इस क्षेत्र से एक और लूट का मामला सामने आया था. घटना अयोध्या नगर की है, जहां निजी कंपनी में कलेक्शन का काम करने वाला युवक कलेक्शन करके रात को अपने घर लौट रहा था, तब पूर्व में रेकी कर दो लोगों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी करीब 70 हजार रुपय लेकर फरार हो गए. युवक ने इस घटना की शिकायत अयोध्या नगर थाने में दर्ज कराई.