मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

27 लाख, फार्महाउस और ड्यूप्लेक्स के बदले किया पति का सौदा - wife selling husband bhopal

राजधानी भोपाल फैमली कोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे देख जुदाई फिल्म की याद आ गई. शहर में एक पत्नी ने 27 लाख रुपए, एक फार्महाउस और 1500 स्क्वॉयर फीट के ड्यूप्लेक्स मकान के बदले पति का सौदा कर लिया है.

case of husband deal
पति का सौदा

By

Published : Dec 31, 2020, 4:49 PM IST

भोपाल।राजधानी के फैमिली कोर्ट में इन दिनों एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के कई मामले सामने आ रहे है. इनमें कई मामले बेहद अजीब-ओ-गरीब भी हैं. जिन्हें सुनकर खुद काउंसलर भी हैरान हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला फैमिली कोर्ट में आया है, जिसे सुनकर सन 1997 की जुदाई फिल्म की याद आती है. जिस तरह जुदाई फिल्म में श्रीदेवी ने 1 करोड़ रुपए के बदले अपने पति का सौदा कर लेती है. इसी तरह का मामला फैमिली कोर्ट में आया हैं, जंहा 27 लाख रुपए, एक फार्म हाउस और 1500 स्क्वॉयर फिट के घर के बदले एक पत्नी ने अपने पति का सौदा कर लिया है.

पति का सौदा

बेटी ने करवाई पिता की कॉउंसलिंग

मामले की काउंसलिंग कर रही काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि दंपति की शादी 18 साल पहले हुई है. दोनों की दो बेटियां हैं. एक 17 साल की है और एक 12 साल की है. महिला का पति सरकारी विभाग में काम करता है. इसी विभाग में उसका अफेयर, एक विधवा महिला से शुरू हुआ. दोनों की बातचीत इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अब पति ने अपनी पत्नी से कहा कि मैं तुम्हें छोड़ना नहीं चाहता लेकिन मैं किसी और को प्यार करता हूं. जिसे मैं चाहता हूं, वह अपने साथ रहना चाहती है. पति ने पत्नी से इजाजत मांगी कि क्या वह उस महिला को अपने घर में रख सकता है. लेकिन पत्नी ने इस बात से साफ इंकार कर दिया. पत्नी ने कहा मेरे घर में दो बेटियां हैं. मैं इस तरह का माहौल घर में नहीं होने दूंगी. पति-पत्नी के बीच रोज लड़ाई-झगड़े होने लगे. जिसे देखते हुए उनकी 17 साल की बेटी मां को लेकर कोर्ट पहुंची.

पति के बदले ऑफर किये 27 लाख रुपए और फार्म हाउस

मामले की काउंसलिंग कर रही सरिता राजानि ने बताया की हमने परिवार को बिखरने से रोकने के लिए कई कोशिश की गई. पुरुष की काउंसलिंग की लेकिन पुरुष अब अपनी पत्नी और बेटियों के साथ रहना नहीं चाहता. बल्कि 54 वर्षीय विधवा, जो उसके ऑफिस में कार्यरत है उसके साथ आगे की जिंदगी जीना चाहता है. उन्होंने कहा हमने पत्नी को भी समझाया कि अगर पति साथ नहीं रहना चाहता तो भरण-पोषण लेकर अलग हो जाएं. लेकिन पत्नी के भी लाख प्रयास के बावजूद पति ने साथ रहने से इंकार कर दिया. इस स्थिति में महिला ने विधवा औरत से बात की तो उसने कहा मैं तुम्हारी बेटियों का खर्च उठाऊंगी. मेरी सारी प्रॉपर्टी तुम्हें दे दूंगी. लेकिन मैं तुम्हारे पति के साथ रहना चाहती हूं.

पत्नी ने किया पति का सौदा

लाख मनाने के बाद भी जब पति नहीं माना तो पत्नी ने विधवा महिला की बात स्वीकार ली. और 27 लाख रुपए, एक फार्महाउस और 1500 स्क्वॉयर फीट के ड्यूप्लेक्स मकान के बदले पति का सौदा कर लिया. काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के कई मामले फैमिली कोर्ट में लंबित हैं. इस तरह के ज्यादातर मामलो में समझौता नहीं हो पाता और परिवार बिखर जाता है. लेकिन इसका बुरा प्रभाव बच्चों पर पड़ता है. आज की तारीख में लोग रिश्तों की भी कीमत लगाने लगे हैं, जो समाज के लिए बुरा संदेश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details