भोपाल।राजधानी के फैमिली कोर्ट में इन दिनों एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के कई मामले सामने आ रहे है. इनमें कई मामले बेहद अजीब-ओ-गरीब भी हैं. जिन्हें सुनकर खुद काउंसलर भी हैरान हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला फैमिली कोर्ट में आया है, जिसे सुनकर सन 1997 की जुदाई फिल्म की याद आती है. जिस तरह जुदाई फिल्म में श्रीदेवी ने 1 करोड़ रुपए के बदले अपने पति का सौदा कर लेती है. इसी तरह का मामला फैमिली कोर्ट में आया हैं, जंहा 27 लाख रुपए, एक फार्म हाउस और 1500 स्क्वॉयर फिट के घर के बदले एक पत्नी ने अपने पति का सौदा कर लिया है.
बेटी ने करवाई पिता की कॉउंसलिंग
मामले की काउंसलिंग कर रही काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि दंपति की शादी 18 साल पहले हुई है. दोनों की दो बेटियां हैं. एक 17 साल की है और एक 12 साल की है. महिला का पति सरकारी विभाग में काम करता है. इसी विभाग में उसका अफेयर, एक विधवा महिला से शुरू हुआ. दोनों की बातचीत इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अब पति ने अपनी पत्नी से कहा कि मैं तुम्हें छोड़ना नहीं चाहता लेकिन मैं किसी और को प्यार करता हूं. जिसे मैं चाहता हूं, वह अपने साथ रहना चाहती है. पति ने पत्नी से इजाजत मांगी कि क्या वह उस महिला को अपने घर में रख सकता है. लेकिन पत्नी ने इस बात से साफ इंकार कर दिया. पत्नी ने कहा मेरे घर में दो बेटियां हैं. मैं इस तरह का माहौल घर में नहीं होने दूंगी. पति-पत्नी के बीच रोज लड़ाई-झगड़े होने लगे. जिसे देखते हुए उनकी 17 साल की बेटी मां को लेकर कोर्ट पहुंची.