भोपाल। गोविंदपुरा क्षेत्र में खजुराहो दूध में डिटर्जेंट मिलाने के मामले में ब्रांड के मालिक ईश अरोरा के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करते हुए ईश अरोरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. भोपाल में रासुका के तहत एक हफ्ते के भीतर यह तीसरा मामला है. जिसमें तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजा गया है.
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा के अनुसार गोविंदपुरा स्थित राजसंस डेयरी प्लांट से 25 जुलाई को खजुराहो नाम से पैक दूध, खुला दूध और पनीर के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे. राज्य खाद्य प्रयोगशाला से 26 अगस्त को आई रिपोर्ट में खुले दूध में डिटर्जेंट की मिलावट पाई गई थी. साथ ही पनीर का सैंपल भी मानकों के हिसाब से नहीं था.