भोपाल। कमला नगर थाना क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने 2 करोड़ 80 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
ये है मामला पूरा मामला
भोपाल। कमला नगर थाना क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने 2 करोड़ 80 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
ये है मामला पूरा मामला
कमला नगर थाना क्षेत्र के देवबंद बिहार रोड में रहने वाले फरियादी विक्रमादित्य ने आरोपी प्रकाश चंद्र पर ठगी का आरोप लगाया है. विक्रमादित्य ने बताया कि प्रकाश चंद्र ने 2017-18 के बीच बिजनेस करने के नाम पर 2 करोड़ 80 लाख रुपए ले लिए और 2019 जुलाई में ब्याज समेत 4 करोड़ 27 लाख रुपए लौटाने की बात कही.
आरोपी ने उन्हें चेक दे दिया, जब वो चेक बैंक में लगाया गया तो पैसे नहीं निकले, जिसके चलते कई दिनों तक फरियादी आरोपी प्रकाश चंद को फोन लगाता रहा, धीरे-धीरे आरोपी ने फरियादी का फोन उठाना भी बंद कर दिया और टाल मटोल करने लगा. जिसके चलते फरियादी ने मामला पुलिस में दर्ज कराया.