मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देने वाली महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज

भोपाल के कोहेफिजा थाने में एक महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया है, ये महिला बलात्कार के मामले में लोगों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाती है.

case of blackmailing was filed against the woman
महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज

By

Published : Mar 1, 2020, 10:37 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 11:09 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाने में क्षेत्र की एक महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया है, फरियादी का कहाना है कि महिला उस पर दबाव बनाने के लिए बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी, महिला पहले भी कई लोगों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवा चुकी है.

महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज

पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला अपना नाम कभी वंदना शर्मा तो कभी वंदना नाहटा बताती है. फरियादी ने बताया कि एक मामले को लेकर लगातार उस पर कुछ लोग दबाव बना रहे थे, उसने एक बड़े व्यापारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ही लगातार उसे परेशान किया जा रहा था, वहीं महिला के जरिए उसे बलात्कार के मामले में फंसाने की साजिश रची जा रही थी.

पुलिस ने फरियादी के बयानों के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो बातें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक जिस महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उसका पूरा का पूरा एक गिरोह सक्रिय है, जो लोगों को ऐसे ही फंसाकर ब्लैकमेल करने का काम करता है. पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details