भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाने में क्षेत्र की एक महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया है, फरियादी का कहाना है कि महिला उस पर दबाव बनाने के लिए बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी, महिला पहले भी कई लोगों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवा चुकी है.
झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देने वाली महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज
भोपाल के कोहेफिजा थाने में एक महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया है, ये महिला बलात्कार के मामले में लोगों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाती है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला अपना नाम कभी वंदना शर्मा तो कभी वंदना नाहटा बताती है. फरियादी ने बताया कि एक मामले को लेकर लगातार उस पर कुछ लोग दबाव बना रहे थे, उसने एक बड़े व्यापारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ही लगातार उसे परेशान किया जा रहा था, वहीं महिला के जरिए उसे बलात्कार के मामले में फंसाने की साजिश रची जा रही थी.
पुलिस ने फरियादी के बयानों के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो बातें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक जिस महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उसका पूरा का पूरा एक गिरोह सक्रिय है, जो लोगों को ऐसे ही फंसाकर ब्लैकमेल करने का काम करता है. पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है.