मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले पर प्रदर्शन करने वाले अतिथि शिक्षकों पर मामला दर्ज - Thana Incharge TT Nagar Bhopal

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के सरकारी आवास पर बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन करने वाले अतिथि शिक्षकों के खिलाफ टीटी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया.

bhopal

By

Published : Jun 29, 2019, 10:20 AM IST

Updated : Jun 29, 2019, 10:42 AM IST

भोपाल| मध्यप्रदेश में नवीन शिक्षण सत्र में भर्ती प्रक्रिया और नियमों से नाराज अतिथि शिक्षकों की परेशानी अब और ज्यादा बढ़ सकती है. दरअसल टीटी नगर पुलिस ने उन अतिथि शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के निवास पर गैर कानूनी तरीके से धरना प्रदर्शन किया था.

मंत्री प्रभु राम चौधरी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले अतिथि शिक्षकों पर मामला दर्ज

भोपाल स्थित स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले के बाहर 2 दिन पहले नाराज अतिथि शिक्षकों ने करीब 3 घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया था. अतिथि शिक्षक, मंत्री के खिलाफ इसलिए प्रदर्शन कर रहे थे, क्योंकि नए शिक्षण सत्र में भर्ती प्रक्रिया में सभी शिक्षकों को 12 घंटे लगातार काम करना है, साथ ही रविवार को भी शिक्षकों को काउंसिलिंग के समय ड्यूटी पर रहने का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है.

शिक्षकों पर मामला दर्ज होने पर टीटी नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र चौहान ने कहा कि 2 दिन पहले अतिथि शिक्षकों द्वारा स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी के सरकारी निवास पर धरना प्रदर्शन किया गया था. शिक्षकों ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली थी. जिसके बाद सरकारी बंगले पर काम करने वाले कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर अतिथि शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jun 29, 2019, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details