भोपाल।हबीबगंज पुलिस ने शराब कारोबारी दिलीप शिवहरे के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. शिवहरे पर अपने पार्टनर को डेढ़ करोड़ रुपए की चपत लगाने का आरोप है. आरोपी के द्वारा और भी कई लोगों को ठगने का काम किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पार्टनर से डेढ़ करोड़ रुपए ठगने के आरोप में शराब ठेकेदार पर मामला दर्ज, आरोपी फरार
राजधानी भोपाल में पार्टनर से डेढ़ करोड़ रुपए ठगने के आरोप में पुलिस ने शराब ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसके बाद से आरोपी ठेकेदार फरार है.
फरियादी अशोक दुबे ने बताया कि अप्रैल 2018 में से उसकी मुलाकात राजधानी के 10 नंबर मार्केट स्थित शराब दुकान चलाने वाले दिलीप शिवहरे से हुई थी. दिलीप शिवहरे और अशोक के बीच बिजनेस के सिलसिले में डील हुई थी. जिसमें तय किया गया था कि अशोक दुबे को दुकान में 10 प्रतिशत और शिवहरे की 90 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी. इसके तहत 8 करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ था. शराब कारोबारी शिवहरे ने अशोक से करीब 7 करोड़ 50 लाख उधार लिए थे. जिसका लॉटरी के जरिए अनुबंध तैयार किया गया था.
अशोक ने पुलिस को शिकायत में बताया कि अप्रैल 2018 में अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग बैंक के चेक से डेढ़ करोड़ आरोपी दिलीप शिवहरे को दिए गए हैं. दुकान की कमाई और खर्च बिक्री का हिसाब भी अनुबंध के अनुसार दिया गया. कमाई में 10 प्रतिशत फरियादी को मिलने चाहिए थे लेकिन दिलीप शिवहरे ने पैसे नहीं दिए.