भोपाल।मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्वीट के बाद ड्रग विभाग और पुलिस विभाग एसिड को लेकर लगातार कार्रवाई रहे हैं. कार्रवाई के तहत लगभग 50 जगहों पर दबिश दी गई. पुलिस ने 4 जगहों पर अवैध रूप से एसिड बेचने वालों पर मामला दर्ज कर लिया है साथ ही जांच शुरू कर दी है.
एसिड बेचने वाले चार दुकानदारों पर क्राइम ब्रांच ने किया मामला दर्ज, जांच जारी
भोपाल में सीएम कमलनाथ के ट्वीट के बाद ड्रग विभाग और पुलिस विभाग एसिड के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लगभग 50 जगहों पर दबिश दी है.
बता दें कि छपाक फिल्म राजधानी में टैक्स फ्री कर दी गई थी. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर एसिड बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके चलते राजधानी पुलिस और ड्रग विभाग सक्रिय हो गए थे. वहीं पुलिस का कहना है कि तीन दुकान राजधानी के भानपुर इलाके की हैं, वहीं एक दुकान सोफिया कॉलेज रोड की है. इनके पास से पुलिस ने हाई कंसंट्रेटेड एसिड बरामद किया है. साथ ही दुकानदारों के पास एसिड बेचने का लाइसेंस भी नहीं था, जिसके चलते पुलिस ने चारों पर एफ आई आर दर्ज कर ली है.