मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम हाउस में हुआ कैरोल सिंगिंग का आयोजन, कमलनाथ ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएं - सीएम कमलनाथ

क्रिसमस से पहले सीएम निवास पर कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों ने कैरोल सिंगिंग की प्रस्तुति पेश की. वहीं सीएम कमलनाथ ने सभी बच्चों को उपहार भेंट किए. सीएम कमलनाथ को भी सांता क्लॉज ने उपहार दिया.

Carol singing
Carol singing

By

Published : Dec 24, 2019, 5:01 AM IST

भोपाल। क्रिसमस से पहले मुख्यमंत्री निवास पर कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने कैरोल सिंगिंग की प्रस्तुति पेश की. इसके बाद बाइबिल के मुख्य अंश भी पढ़कर सुनाए गए. सीएम कमलनाथ ने सभी बच्चों को उपहार भेंट किए. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी सांता क्लॉज ने उपहार दिया.

सीएम हाउस में कैरोल सिंगिंग का आयोजन

बच्चों को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि ईसाई समाज मानव सेवा के साथ भाईचारे, प्रेम और शांति का संदेश देता है. क्रिसमस एक ऐसा त्यौहार है जो विश्व के लगभग सभी देशों में मनाया जाता है क्योंकि यह लोगों को आपस में प्यार से मिल-जुल कर शांति के साथ मानव सेवा का संदेश देता है.

सीएम कमलनाथ ने बच्चों को किया संबोधित

बच्चों को संबधित करते हुए सीएम ने कहा कि आज कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम में शामिल होते हुए मुझे अपने स्कूल के दिनों की याद आ गई. जब स्कूल में पढ़ते थे, तब हम चर्च भी जाते थे और कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम में भाग लेते थे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी बच्चों और फादर्स तथा सिस्टर्स को क्रिसमस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.

सीएम ने बच्चों को दिए उपहार

क्या होती है कैरोल सिंगिंग

क्रिसमस के पूर्व ईसाई समाज प्रभु यीशु के जन्म का शुभ समाचार घर-घर जाकर शुभ-संदेश के रूप में देता है. इसी उद्देश्य से कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम किए जाते हैं. सभी लोगों को प्रभु यीशु के मार्ग पर चलते हुए भाई-चारे, प्रेम और शांति के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी जाती है.

कैरोल सिंगिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details