मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर की कार्गो सेवा अब एयरपोर्ट प्रशासन के हवाले, सांसद शंकर लालवानी ने कही ये बात - इंदौर की बड़ी खबरें

इंदौर एयरपोर्ट पर संचालित कार्गो सुविधा को अब एयरपोर्ट प्रशासन ने अपने हाथ में ले लिया है. दरअसल इंदौर से बड़े पैमाने पर खाद्य सामग्री फूल एवं फार्मा सेक्टर से जुड़ी तमाम सामग्री डोमेस्टिक कार्गो के जरिए देश विदेश में निर्यात की जाती है.

INDORE
एयरपोर्ट प्रशासन

By

Published : Sep 1, 2020, 9:04 PM IST

इंदौर।देशभर में विभिन्न एयरपोर्ट के निजीकरण के बीच इंदौर एयरपोर्ट पर संचालित कार्गो सुविधा को अब एयरपोर्ट प्रशासन ने अपने हाथ में ले लिया है. दरअसल इंदौर से बड़े पैमाने पर खाद्य सामग्री फूल एवं फार्मा सेक्टर से जुड़ी तमाम सामग्री डोमेस्टिक कार्गो के जरिए देश विदेश में निर्यात की जाती हैं. फिलहाल लॉकडाउन खुलने के बाद प्रतिदिन इंदौर एयरपोर्ट कार्गो से बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के लिए अब रोजाना 15-18 टन सामान भेजा जा रहा है.

सांसद शंकर लालवानी

हालांकि लॉकडाउन के पहले कार्गो से 30-35 टन सामान प्रतिदिन भेजा जाता था. एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक अब इसमें दोबारा तेजी आ रही है. फिलहाल स्पाइस जेट एयरलाइन करीब 8 टन के डेडिकेटेड कार्गो प्लेन का संचालन कर रही है. वहीं इंडिगो भी अपनी नियमित फ्लाइट से कार्गो का परिवहन कर रही है. इंदौर में व्यापारिक संभावनाओं के मद्देनजर स्पाइसजेट की आगामी योजना 15 टन के डेडिकेटेड कार्गो प्लेन की शुरुआत करने की है.

इंदौर की कार्गो सेवा अब एयरपोर्ट प्रशासन के हवाले

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि कार्गो की सेवाओं के विस्तार के साथ डायरेक्ट इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन नवरात्रि में होने की संभावना है और इंदौर के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. इसके साथ ही सांसद ने कहा कि डायरेक्ट इंटरनेशनल कार्गो से एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा और इंदौर में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details