मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केयर हेल्थ टूर संचालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई ये वजह

भोपाल के एमपी नगर स्थित केयर हेल्थ टूर के संचालक ने अपने ही ऑफिस में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर...

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Aug 28, 2020, 9:05 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब कोरोना संक्रमण खुदखुशी का कारण बनता जा रहा है. ताजा मामला एमपी नगर से सामने आया है. यहां स्थित केयर हेल्थ टूर के संचालक ने अपने ही ऑफिस में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक द्वारा छोड़ा गया सुसाइड नोट बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सीएसपी नगेन्द्र सिंह बैस ने बताया कि युवक ने खुद के ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. सुसाइड नोट में मृतक राकेश चौरसिया ने जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल में आर्थिक तंगी की वजह से उसने सुसाइड किया है. हालांकि पुलिस कह रही है कि आत्महत्या की घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इससे पहले राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र के में एक डीजे मालिक ने आर्थिक तंगी के चलते रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details