भोपाल। राजधानी भोपाल में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब कोरोना संक्रमण खुदखुशी का कारण बनता जा रहा है. ताजा मामला एमपी नगर से सामने आया है. यहां स्थित केयर हेल्थ टूर के संचालक ने अपने ही ऑफिस में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक द्वारा छोड़ा गया सुसाइड नोट बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
केयर हेल्थ टूर संचालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई ये वजह - Care health tour operator commits suicide
भोपाल के एमपी नगर स्थित केयर हेल्थ टूर के संचालक ने अपने ही ऑफिस में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर...
सीएसपी नगेन्द्र सिंह बैस ने बताया कि युवक ने खुद के ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. सुसाइड नोट में मृतक राकेश चौरसिया ने जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल में आर्थिक तंगी की वजह से उसने सुसाइड किया है. हालांकि पुलिस कह रही है कि आत्महत्या की घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इससे पहले राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र के में एक डीजे मालिक ने आर्थिक तंगी के चलते रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी.