भोपाल।मारुति सुजुकी के एक कार शो रूम पर प्रशासन की टीम ने छापा मारकर उसे सील कर दिया. कोरोना कर्फ्यू के बावजूद शो रूम खुला हुआ था और उसमें 80 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे. टीम ने शो रूम संचालक, मैनेजर और एडवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है. छापा पड़ते ही कर्मचारी यहां-वहां भागने लगे. पुलिस से बचने के लिए कुछ लोग पानी की टंकी के नीचे छुप गए. साथ ही शोरूम को सील कर दिया.
कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने अचानक छापा मारा. शो रूम में 80 से अधिक लोग काम करते मिले. इन सभी के खिलाफ 188 में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई. साथ ही शो रूम संचालक, मैनेजर और एडवाइजर के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने का भी प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.