मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल: कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर शोरूम संचालकों पर कार्रवाई

By

Published : Apr 30, 2021, 4:44 PM IST

राजधानी में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले शो रूम संचालक, मैनेजर और एडवाइजर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

car show room seal
कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर शोरूम संचालकों पर कार्रवाई

भोपाल।मारुति सुजुकी के एक कार शो रूम पर प्रशासन की टीम ने छापा मारकर उसे सील कर दिया. कोरोना कर्फ्यू के बावजूद शो रूम खुला हुआ था और उसमें 80 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे. टीम ने शो रूम संचालक, मैनेजर और एडवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है. छापा पड़ते ही कर्मचारी यहां-वहां भागने लगे. पुलिस से बचने के लिए कुछ लोग पानी की टंकी के नीचे छुप गए. साथ ही शोरूम को सील कर दिया.

कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने अचानक छापा मारा. शो रूम में 80 से अधिक लोग काम करते मिले. इन सभी के खिलाफ 188 में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई. साथ ही शो रूम संचालक, मैनेजर और एडवाइजर के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने का भी प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

दुकान पर जड़ा ताला, अंदर ग्राहक बंद: कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन की सजा

कार्रवाई शुरू करने से पहले तीन थानों के पुलिस बल ने शोरूम को चारों ओर से घेर लिया. सभी लोगों को बलपूर्वक शो-रूम से बाहर निकाल कर कार्रवाई की गई. कोविड-19 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर मारुति सुजुकी के शोरूम को प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और सीईओ कपिल जैन के सामने सील कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details