भोपाल। धनतेरस और दीपावली के त्योहार को लेकर राजधानी के बाजार सज चुके हैं. जिसके चलते कारों व दोपहिया वाहनों के शोरूम भी इस मौके पर सज चुके हैं और यहां पर लोगों की काफी भीड़ देखने का मिल रही है. ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट ने अनुमान लगाया है कि इस मौके पर राजधानी में करीब 3000 कारों की बिक्री हो सकती है. वहीं दो पहिया वाहनों की बिक्री 9 हजार तक पहुंच सकती है. इसके अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर में 100 करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद है.
लंबे समय से ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी की खबरों के बावजूद राजधानी के बाजारों में उत्साह नजर आ रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस बार कारों और बाइकों की बिक्री में 20 फीसदी की तेजी आ सकती है. ग्राहकों ने धनतेरस पर वाहन खरीदने के लिए 15 दिन पहले से ही बुकिंग कराई है.