मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कप्तान सिंह सोलंकी ने कैलाश जोशी के निधन पर जताया दुःख, कहा- बीजेपी कार्यकर्ता उनकी दिशा पर चलें - former Governor Kaptan Singh Solanki

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने कैलाश जोशी के निधन पर दुःख जताया है. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कैलाश जोशी ने एक दिशा दी है उस चिन्ह पर सभी चले.

कप्तान सिंह सोलंकी ने कैलाश जोशी के निधन पर जताया दुःख

By

Published : Nov 24, 2019, 1:53 PM IST

भोपाल। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने पूर्व सीएम कैलाश जोशी के निधन पर दुःख जताया है. कप्तान सिंह सोलंकी ने कैलाश जोशी को याद करते हुए कहा कि 2002 में जब वे प्रदेश अध्यक्ष थे तो वे प्रदेश महामंत्री थे, इस दौरान उनके साथ काम करने का मौका मिला था.

कप्तान सिंह सोलंकी ने कैलाश जोशी के निधन पर जताया दुःख

उन्होंने कहा कि कैलाश जोशी ने जो गांव-गांव घूमकर मेहनत की है उसी का परिणाम आज बीजेपी को मिल रहा है. पहले उन्होंने जनसंघ को मजबूत किया, फिर बीजेपी को, वहीं भगवान से दुआ मांगते हुए कहा कि परिवार को शक्ति और सांत्वना मिले. बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कैलाश जोशी ने एक दिशा दी है उस चिन्ह पर सभी चले. बता दें कैलाश जोशी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिनका भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वहीं सुबह 11 बजकर 24 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details