मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, बीजेपी ने की कमलनाथ सरकार को बर्खास्त करने की मांग - बीजेपी

भोपाल में 12 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या से गुस्साए लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. उन्होंने बच्ची को श्रद्धांजलि देते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं बीजेपी ने कमलनाथ सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.

मासूम से हुई दरिंदगी के खिलाफ निकाला कैंंडलमार्च

By

Published : May 2, 2019, 10:22 AM IST

भोपाल| राजधानी के मनभावन की टेकरी पर 12 साल की नाबालिग की दुष्कर्म के बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इस दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति को कदम उठाते हुए कमलनाथ सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.

मासूम से हुई दरिंदगी के खिलाफ निकाला कैंंडलमार्च

दामाखेड़ा के रहवासियों ने सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरकर इस कुकृत्य के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. उन्होंने कैंडल मार्च निकालकर नाबालिग को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने प्रशासन से आरोपी अविनाश साहू पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजधानी में कभी 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हो रहा है, तो डीएसपी को घर में घुसकर गोली मारी जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है, इसलिए राष्ट्रपति को कमलनाथ सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.

बता दें कि बुधवार को 12 साल की नाबालिग अपने पड़ोस में रहने वाली बुआ जो खुद 12वीं कक्षा की छात्रा है, उसके साथ मनभावन की टेकरी घूमने गई थी. इस दौरान उनके साथ आरोपी अविनाश साहू भी मौजूद था. आरोपी ने बच्ची का दुष्कर्म किया और इस घिनौने काम को छिपाने के लिए बच्ची का सिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर उसे नीचे फेंक दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details