भोपाल। कृषि कानून के विरोध में देशभर के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलन के कारण देश की राजधानी दिल्ली में हालात खराब हैं. विरोध प्रदर्शन का असर अबन ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है. खासतौर पर पंजाब से चलने वाली ट्रेनों पर क्योंकि इस आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पंजाब में ही दिखाई दे रहा है.
नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस आंशिक निरस्त
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को आंशिक रूप से निरस्त किया है. अब ट्रेन अमृतसर जाने के बजाय अपने आखिरी स्टॉपे नई दिल्ली स्टेशन पर रुकेगी. वहीं गाड़ी नंबर 02716 अमृतसर से नांदेड़ के बीच चलने वाली ये ट्रेन नहीं चलेगी. फिलहाल ये ट्रेन दिल्ली से नांदेड़ के बीच चलेगी.