मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल से गुजरने वाली निरस्त की गईं इन ट्रेनों को किया बहाल, इन एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट - निरस्त ट्रेनें फिर शुरू

Bhopal canceled trains start : रेलवे द्वारा मथुरा स्टेशन पर काम के चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया था. इनमें कई गाड़िया भोपाल रेल मंडल से होकर गुजराती हैं. अब रेल प्रशासन द्वारा कुछ ट्रेनों को बहाल किया गया है और कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा.

canceled trains passing through Bhopal start
भोपाल से गुजरने वाली निरस्त की गईं इन ट्रेनें बहाल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 4:01 PM IST

भोपाल। मथुरा रेलवे स्टेशन पर चलने वाला काम लगभग पूरा हो गया. कुछ काम बचा है. इसलिए कई निरस्त ट्रेनों को फिर से चलाने की घोषणा रेलवे ने की है. जोधपुर-भोपाल-जोधपुर ट्रेन को उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के सुरेली स्टेशन पर 6 महीने के लिए हाल्ट भी शरू किया जा रहा है. रेलवे ने कहा है कि यात्रीगण असुविधा से बचने के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस व 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारम्भ करें.

ये ट्रेनें फिर से चालू :पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के अनुसार मथुरा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त की गईं कुछ गाड़ियां बहाल रहेंगी. उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य के दौरान भोपाल मण्डल से होकर गुजरने वाली निरस्त की गईं कुछ गाड़ियों की सेवा निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल करने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 12148 हजरत निजामुद्दीन-कोल्हापुर एक्सप्रेस 11.01.2024 को, गाड़ी संख्या 12264 हजरत निजामुद्दीन-पुणे एक्सप्रेस 11.01.2024 को, गाड़ी संख्या 12263 पुणे-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16.01.2024 एवं 19.01.2024 को तथा गाड़ी संख्या 12494 हजरत निजामुद्दीन-मिरज एक्सप्रेस 12.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निर्धारित समय-सारणी के अनुसार गन्तव्य के लिए चलेंगी.

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट :गाड़ी संख्या 12147 कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16.01.2024 को तथा गाड़ी संख्या 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस 10.01.2024 एवं 11.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद-नई दिल्ली के रास्ते होकर गन्तव्य गन्तव्य को जाएगी. सुरेली स्टेशन पर जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का प्रायोगिक हाल्ट दिया गया है.

ALSO READ:

सुरेली स्टेशन पर हॉल्ट :रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का 10.01.2024 व 11.01.2024 से उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर मंडल के सुरेली स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छह माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है. गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस सुरेली स्टेशन पर 19.25 बजे पहुँचकर, 19.26 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस सुरेली स्टेशन पर 06.39 बजे पहुंचकर, 06.40 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी.

Last Updated : Jan 5, 2024, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details