स्वच्छता के साथ शुद्ध पेयजल और विद्युत व्यवस्था के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान - bhopal news
भोपाल संभाग के सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल और विद्युत व्यवस्था के लिए यह विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. यह 15 दिवसीय अभियान आगामी 13 जुलाई से संभाग के प्रत्येक नगरीय निकाय में चलाया जाएगा. संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने इस अभियान के प्रभावी और सफल क्रियान्वयन के लिए संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं.
भोपाल। कोरोना महामारी की वजह से भोपाल संभाग में पिछले 3 माह से शासकीय कामकाज पर सीधा असर पड़ा है. जिसकी वजह से अभी भी भोपाल संभाग में बेहतर तरीके से काम नहीं हो पा रहा है. प्रशासन के पास लोगों की लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं. जिसे दृष्टिगत रखते हुए अब एक बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है. जिसके तहत भोपाल संभाग में साफ-सफाई ,शुद्ध पेयजल और विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर काम किया जाएगा.
भोपाल संभाग के सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल और विद्युत व्यवस्था के लिए यह विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. यह 15 दिवसीय अभियान आगामी 13 जुलाई से संभाग के प्रत्येक नगरीय निकाय में चलाया जाएगा. संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने इस अभियान के प्रभावी और सफल क्रियान्वयन के लिए संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं.
अभियान के तहत स्थानीय स्तर पर रणनीति तैयार कर नगरीय निकायों में साफ- सफाई और पेयजल व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा. संभागायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि, अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस अभियान के दौरान ही वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए राजस्व संग्रहण, संपत्ति कर की वसूली के लिए भी अभियान चलाया जाएगा. सभी कलेक्टर को इस अभियान की स्वयं मॉनिटरिंग करने और अपर कलेक्टर, परियोजना अधिकारी और जिला शहरी विकास अभिकरण सभी नगरीय निकायों का भ्रमण कर इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं .
बता दें कि, भोपाल संभाग में लॉकडाउन के बाद से ही साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, तो वहीं दूसरी ओर बारिश की शुरुआत के साथ ही विद्युत व्यवस्था में भी लगातार परेशानियां आ रही हैं. थोड़ी देर की बारिश में ही कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो जाती है. इसके अलावा कई क्षेत्रों में अभी भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिसे देखते हुए अब इस अभियान की शुरुआत 13 जुलाई से की जा रही है.