भोपाल।कोरोना संक्रमण महामारी से ज्यादा अब ब्लैक फंगस का खतरा प्रदेश पर मंडराने लगा हैं. राजधानी में म्यूकोरमाइकोसिस से संक्रमित तीन मरीजों की जान बचाने के लिए उनकी एक-एक आंख निकालनी पड़ी. वहीं एक मरीज के जबड़े का एक हिस्सा भी निकाला गया.
ईएनटी चिकित्सकों की ली जाएगी मदद
म्यूकोरामाइकोसिस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार अब इसकी प्राथमिक पहचान के लिए तीन दिवसीय सघन अभियान चलाने जा रही हैं, जिसमें मरीजों की नेजलएंडोस्कोपी की जाएगी.
मरीजों की होगी नेजलएंडोस्कोपी
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि देश में ब्लैक फंगस को लेकर सबसे पहले प्रदेश सरकार ने काम करना शुरू किया. इसके लिए प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज में अलग यूनिट स्थापित की गई हैं. वहां पर इलाज भी शुरू कर दिया गया हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस बीमारी को शुरू में ही पकड़ लिया जाए, तो इसकी भयावहता में कमी आ सकती हैं.
मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों तक ब्लैक फंगस की प्राथमिक पहचान सरकारी मेडिकल कॉलेज और निजी ईएनटी सर्जन के सहयोग से की जाएगी. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इस तरह की मुहिम चलाने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य होगा, क्योंकि अभी तक की स्टडी कहती है कि ब्लैक फंगस बीमारी नाक से आंख और आंख से दिमाग तक पहुंचती हैं. इसलिए अगले तीन दिन नेजलएंडोस्कोपी की एक सघन मुहिम प्रदेश में चलाई जाएगी.