मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: हटाए गए पांच हजार से ज्यादा अवैध विज्ञापन, एक सप्ताह में कार्रवाई पूरी करने का आदेश - Action On Illegal Advertising In Bhopal

भोपाल शहर में जगह-जगह लगे विज्ञापनों के अवैध होर्डिंग्स, कटआउट को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं, इस अभियान के तहत पांच हजार से ज्यादा होर्डिंग हटाए जा चुके हैं.

भोपाल में अवैध विज्ञापनों पर कार्रवाई

By

Published : Nov 6, 2019, 3:11 PM IST

भोपाल| सीएम के आदेश प्रदेश में अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापनों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसमें मुख्य सचिव सुधी रंजन मोहंती के निर्देशों के बाद अब नगर निगम इसका पालन करने में जुट गया है. निगम कमिश्नर ने खुद इन अवैध विज्ञापनों को हटवाने का मोर्चा संभाल लिया है.

भोपाल में अवैध विज्ञापनों पर कार्रवाई

शहरी क्षेत्र में लगाए गए अवैध विज्ञापन जैसे होर्डिंग्स, कटआउट को हटाया जा रहा है. अवैध तरीके से लगाए गए होर्डिंग्स पर कार्रवाई भी की जा रही है. प्रशासन ने नगर निगम को सात दिनों के अंदर कार्रवाई कर जानकारी भेजने का आदेश दिया है.

नगर निगम कमिश्नर ने बताया की प्रशासन के आदेश के बाद नगर निगम ने अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापनों को हटाने का काम शुरू कर दिया है. इसी के चलते शहर से लगभग पांच हजार से ज्यादा होर्डिंग्स को हटाया जा चुके है.

बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहर में लगाए जा रहे अवैध और बेहिसाब होर्डिंग्स पर नाराजगी जाहिर की थी, क्योंकि इसकी वजह से शहर की पूरी सुंदरता ही खत्म हो रही है, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details