भोपाल।शाहपुरा थाने के उप निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा ने बताया 35 साल की महिला शहडोल जिले के एक गांव की रहने वाली है. वह गांव में रजिस्ट्री का काम करती है. आरोपी सुनील गुप्ता भी वहीं पर रजिस्ट्री का काम करता था. इसलिय वह उसे जानती थी. फिलहाल सुनील भोपाल में गुलमोहर कॉलोनी शाहपुरा में रह रहा है.
महिला को झांसे में लिया :पुलिस ने बताया कि सुनील गुप्ता खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताता है. गत वर्ष नवंबर महीने में पीड़िता भोपाल आई थी और अशोका गार्डन में एक परिचित के घर रुकी थी. उसे कुछ काम के सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलना था. काफी प्रयास के बाद भी उसकी मुख्यमंत्री से से मुलाकात नहीं हो सकी. उसने सुनील गुप्ता को कॉल कर सीएम से मुलाकात करने की बात कही.