मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉलगर्ल मामले में कांग्रेस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, कमलनाथ बोले- अभिव्यक्ति के हर माध्यम को कुचलना चाहती है सरकार - कॉलगर्ल से पिटाई मामले में कांग्रेस

मध्यप्रदेश की राजनीति में अब कॉलगर्ल की एंट्री हो गई है. दो दिन से एक नेताजी की गोवा में कॉलगर्ल द्वारा की गई पिटाई की खबर को लेकर लोग चटखारे लेकर पढ़ रहे हैं. मामले को लेकर एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि, 'मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी'.

Call girl entry in MP politics
MP की सियासत में अब कॉलगर्ल की एंट्री

By

Published : Mar 11, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 9:58 PM IST

भोपाल। गोवा में मध्यप्रदेश के एक नेताजी की कॉल गर्ल द्वारा की गई पिटाई का मामला क्राइम ब्रांच तक पहुंच गया है. भोपाल जिला बीजेपी मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता ने क्राइम ब्रांच में शिकायत कर कारवाई करने करने की मांग की. इसमें कहा गया कि प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से भ्रामक ट्वीट किया गया है. इससे बीजेपी की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है. इस संबंध में करवाई की जाए.मामला यहीं नहीं थमा एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि, 'एक प्रतिष्ठित अखबार की खबर पोस्ट करने पर भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. समाज के सभी वर्गों के बीच विश्वास खो चुकी भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब अभिव्यक्ति के हर माध्यम को कुचल देना चाहती है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी'.

प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल का जिक्र :भाजपा भोपाल के जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता ने शिकायत में लिखा है कि इसी 10 मार्च को कार्यकर्ताओं के माध्यम से मुझे जानकारी लगी कि MP Congress @INCMP ट्विटर हैंडल से भाजपा नेता के संबंध में भ्रामक ट्विट किया गया है. प्रदेश कांग्रेस का ट्विटर हैंडल चेक किया तो इस में लिखा है कि बीजेपी नेता और मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री की चप्पलों से पिटाई, गोवा में अय्याशी करने पहुंचे थे मध्यप्रदेश बीजेपी के ये नेता, शिवराज जी बीजेपी अब बेशर्म हो गई है? चरित्र का पतन है.

कॉलगर्ल से पिटाई मामले में कांग्रेस का ट्वीट

पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग :ट्वीट में लिखा है कि एक अखबार की पोस्ट भी है, जिसका शीर्षक अय्याशी के बाद पैसे नहीं देने पर कालगर्ल ने भाजपा नेता को सैंडिल से पीटा है, को पोस्ट किया गया है. जिसे कई लोगों द्वारा देखा व रीट्विट भी किया गया है. प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर पर बिना पुष्टि के भ्रामक पोस्ट की है. इससे मध्यप्रदेश भाजपा की छवि को धूमिल किया गया है. इस पोस्ट से भाजपा के कार्यकर्तों में काफी रोष है. इस पोस्ट के कारण भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच वैमनस्यता उत्पन्न हो गई है. इस तरह के भ्रामक, छवि धूमिल करने वाले व वैमनस्यता फैलाने वाली पोस्ट करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए.

MP की सियासत में अब कॉलगर्ल की एंट्री

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

क्या है मामला:मध्यप्रदेश के एक पूर्व मंत्री और उनके एक मित्र की खबर तेजी से वायरल हो रही है. दावा किया गया कि पूर्व मंत्री अपने मित्र के साथ रंगरलियां मनाने गोवा पहुंचे थे. यहां उन्होंने दलाल के जरिए हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल की सेवाएं ली. कॉलगर्ल को मुंबई से बुलाया गया, लेकिन पेमेंट को लेकर कॉलगर्ल और नेताजी के बीच जमकर विवाद हो गया. नेताजी ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कर रहे थे, जोकि स्टेटस में फेल बता रहा था. नशे की हालत में धुत नेताजी अपने 2 साथियों के साथ होटल में छुप गए, लेकिन कॉलगर्ल ने उन्हें देख लिया और पिटाई शुरू कर दी. हालांकि इन दावों की पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये कौन से दल के नेता थे और घटना के संबंध में कितनी सच्चाई है.

Last Updated : Mar 12, 2023, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details