मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज हो सकता है शिवराज मंत्रिमंडल का गठन - Cabinet to be may extend

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश में आज शिवराज मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है, राजभवन में शपथ समारोह हो सकता है, करीब 12 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

cabinet-to-be-may-extend
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Apr 17, 2020, 11:22 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 9:05 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन कराने में सबसे अहम किरदार निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के अंदरूनी दबाव के चलते अब मंत्रिमंडल गठन होने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे राजभवन में 12 विधायकों को राज्यपाल मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे.

शिवराज सिंह चौहान

पिछले 26 दिनों से शिवराज सिंह अकेले ही बिना मंत्रिमंडल के सरकार की कमान अपने हाथों में लिए हैं, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में शिवराज अपने सहयोगी और सिंधिया समर्थक नेताओं को भी अपने साथ लेकर समन्वय बनाना चाहते हैं.

कल हो सकता है शिवराज सरकार के मंडिमंडल का गठन

सूत्रों की मानें तो कोरोना संकट के बीच में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. जानकारियां के अनुसार इसको लेकर स्टेट गैरेज को 12 गाड़ियां तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं. इसके अनुसार 10 से 12 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं, जिनमें नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन, विजय साह, रामपाल सिंह, विश्वास सारंग के अलावा सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों में तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, बिसाहू लाल साहू, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

पिछले लगभग 26 दिन से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अकेले ही सरकार को संभाल रहे थे. ऐसे में उनके अन्य सहयोगी वरिष्ठ विधायक और सिंधिया समर्थक विधायकों के अंदर भी कहीं ना कहीं मंत्री बनने की लालसा थी. खबर है कि दिल्ली में सिंधिया ने अमित शाह से मिलकर भी इस बारे में अपनी मंशा जताई थी.

Last Updated : Apr 18, 2020, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details