भोपाल। प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने के बाद सभी मंत्री पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि एक साथ कई मंत्रियों ने मंत्रालय में प्रदेश के पावर सेक्टर की स्थिति के संबंध में बैठक कर चर्चा की. मंत्रालय में ऊर्जा विभाग से संबंधित कैबिनेट सब कमेटी की इस बैठक की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने की.
ऊर्जा विभाग से संबंधित कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने विभागीय योजनाओं और नवाचार की पूरी जानकारी दी, साथ ही प्रेजेंटेशन के माध्यम से पावर सेक्टर की स्थिति को बताया गया है. बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इंदिरा गृह ज्योति योजना लागू होने के बाद विद्युत राजस्व संग्रहण में गत वर्ष की तुलना में लगभग 2 हजार करोड़ की वृद्धि हुई है. इसके तहत शत-प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं को बिल देने का लक्ष्य है. ग्वालियर में इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत कनेक्शन बढ़ाने के लिये सर्वे कराएंगे. सागर और धार जिले में सौभाग्य योजना में करवाये गये कार्यों की जांच कराएंगे. प्रदेश में 1320 मेगावॉट का नया पावर प्लांट लगाने की योजना है.