मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्ट्रीट वेंडर योजना: कैबिनेट मंत्री ने पीएम मोदी को दी बधाई, कहीं ये बात - Big news from Bhopal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत प्रदेश के हितग्राहियों से वर्चुअल बैठक की, इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, 'आज मध्य प्रदेश के 80 फीसदी लोगों को इस योजना से लाभ मिला है'.

vishwas
विश्वास सारंग

By

Published : Sep 9, 2020, 6:33 PM IST

भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत प्रदेश के हितग्राहियों से वर्चुअल बैठक की है. इस मौके पर भोपाल के 6 अलग- अलग इलाकों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में रेहड़ी पटरी वालों को डिजिटल लेनदेन अपनाने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने प्लास्टिक बैग इस्तेमाल ना करने की भी अपील की है. इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने योजना से जुड़े लोगों को सर्टिफिकेट वितरित किए.

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा कि, कोरोना काल में देश के गरीब तबके के लोग जो परेशान हुए हैं, उनके हित के लिए यह योजना कारगर साबित होगी. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में छोटे उद्योग करने वालों के साथ ही जो सब्जी का ठेला लगता है या जो कपड़ों पर स्त्री करता है, ऐसे लोगों को इस योजना से मदद मिलेगी.
मंत्री सारंग ने कहा कि, आज मध्य प्रदेश के 80 फीसदी लोगों को इस योजना से लाभ मिला है. प्रदेश के गरीब वर्ग के लोगों को 10 हजार रुपए की राशि वितरित की गई है. इससे जो लोग कोरोना काल में परेशान हुए हैं उनको फायदा मिलेगा.इतना ही नहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, इस योजना में गरीब तबके के लोगों का ध्यान रखा गया है. गरीबों के लिए जितना काम पिछले 6 साल में हुआ है, उतना पहले कभी किसी सरकार में नहीं हुआ है, केंद्र सरकार की इस योजना को लागू करने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने देश के प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details