मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंगना रनौत के सर्मथन में मंत्री विश्वास सारंग, 'महिला ने आवाज उठाई, तो महाराष्ट्र सरकार कर रही अत्याचार'

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का सर्मथन करते हुए कहा कि, 'जिस तरीके से कंगना पर अत्याचार हो रहा है, उसे देखकर बाला साहब ठाकरे दुखी होंगे. एक निष्पक्ष महिला ने आवाज उठाई, तो सरकार उस पर इस तरीके से अत्याचार कर रही है.

minister
विश्वास सारंग

By

Published : Sep 9, 2020, 4:25 PM IST

भोपाल। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, एक निष्पक्ष महिला ने आवाज उठाई, तो सरकार उस पर इस तरीके से अत्याचार कर रही है. जबकि महाराष्ट्र सरकार को कार्रवाई करनी है तो वो आदित्य ठाकरे पर करें और उन्हें सरकार से बाहर करे.

कंगना रनौत के सर्मथन में कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का सर्मथन करते हुए कहा कि, 'जिस तरीके से कंगना पर अत्याचार हो रहा है, उसे देखकर बाला साहब ठाकरे दुखी होंगे. महाराष्ट्र सरकार ने एक अभिनेता के कहने पर कंगना रनौत पर जांच बिठाई है. मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती देता हूं कि, यदि वे सही रूप से बयानों पर जांच करना चाहते हैं ,तो बीजेपी नेता नारायण राणे के बयान पर जांच कराएं और आदित्य ठाकरे से इस्तीफा लें, महाराज सरकार कौन से ड्रग माफियाओं को बचाना चाहती है'आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने कई फिल्म कलाकारों पर ड्रग लेने का आरोप लगाया था और सुशांत मामले में सरकार की कार्रवाई पर भी कई सवाल खड़े किए थे, कंगना के ऑफिस पर अतिक्रमण की कार्रवाई करते तोड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details