भोपाल| कमलनाथ कैबिनेट के सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले इन्होंने चाय वालों को बदनाम किया और अब चौकीदारों को बदनाम कर रहे हैं. इसके साथ ही गोविंद सिंह ने कहा कि चौकीदार चौकन्ना होता तो विजय माल्या नीरव मोदी जैसे देश का करोड़ों लेकर विदेश नहीं भाग पाते.
कमलनाथ के मंत्री ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- चौकीदारों को बदनाम कर रहे हैं मोदी
कमलनाथ कैबिनेट के सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले इन्होंने चाय वालों को बदनाम किया और अब चौकीदारों को बदनाम कर रहे हैं. इसके साथ ही गोविंद सिंह ने कहा कि चौकीदार चौकन्ना होता तो विजय माल्या नीरव मोदी जैसे देश का करोड़ों लेकर विदेश नहीं भाग पाते.
सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी चौकीदारों से चर्चा कर रहे हैं. पिछले चुनाव में मोदी ने चाय वालों को बदनाम किया था और अब चौकीदारों को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि मोदी चौकीदार है तो विजय माल्या और देश का करोड़ों रुपए खा कर नीरव मोदी कैसे विदेश से बाहर चला गया. इन सबके लिए ऐसे चौकीदार ही जिम्मेदार हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में लोगों को सिर्फ वादे ही मिले हैं. लोगों की जेबों में ना 15-15 लाख रूपय पहुंचे और ना ही डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो सका. मोदी सरकार ने जितने वादे किए थे, वे सिर्फ वादे ही बनकर रह गए.