मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का होगा आयोजन, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा - कैबिनेट बैठक का आयोजन

भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

कैबिनेट बैठक का होगा आयोजन

By

Published : Oct 31, 2019, 12:04 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में 16 मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही कई प्रस्तावों को हरी झंडी भी दी जाएगी.

इस कैबिनेट बैठक में चौक-चौराहों पर अवैध होर्डिंग को हटाने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा. मंत्रालय से लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों पर अवैध तरीके से पोस्टर और होर्डिंग को हटाने की तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 को प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं विमान और हेलीकॉप्टर को बेचने संबंधी प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा.

कैबिनेट बैठक में लोक निर्माण विभाग के स्थायी कर्मियों को वेतन अंतर की राशि का भुगतान करने पर चर्चा की जाएगी. कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन मुंबई की डिग्री को आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम में शामिल करने के साथ-साथ संशोधन विधेयक को स्वीकृति दी जाएगी. पत्रकार श्रद्धा निधि के नाम पर दी जाने वाली सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिमाह किया जा सकता है. विधानसभा उपाध्यक्ष की निजी स्थापना में अपर सचिव के 16 पद का निर्माण किया जाएगा.

संविदा कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु मुख्यमंत्री ने 60 से बढ़ाकर 62 साल कर दी है. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हुई अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट भी कैबिनेट में रखी जाएगी, जिस पर मंथन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details