मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों को मिल सकता है ग्रीन सिग्नल - Preparing to give laptops to patwaris

प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव की तारिख आने और आचार संहिता लागू होने से पहले, प्रदेश सरकार कई प्रस्तावों को हरी झंडी देगी साथ ही आज कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी मंत्री वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे.

Cabinet meeting to be held today under the chairmanship of CM
सीएम की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक

By

Published : Sep 29, 2020, 8:53 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले 28 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द किया जा सकता है. इसके साथ ही प्रदेश में जल्द ही आचार संहिता लागू हो सकती है, लेकिन इससे पहले प्रदेश सरकार कई प्रस्तावों को हरी झंडी देने की तैयारी में जुट गई है. बता दे सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी, बैठक में सभी मंत्री वर्चुअल तकनीक से जुड़ेंगे .

दरअसल, प्रदेश के 19 हजार से ज्यादा पटवारियों को शिवराज सरकार लैपटॉप देने की तैयारी में है, जिसके लिए राजस्व विभाग के प्रस्ताव पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जाएगा. वहीं अनुसूचित जाति जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग के बैकलॉग और निशक्त जनों के रिक्त पदों को भरने के लिए एक बार फिर विशेष अभियान की समयसीमा बनाई जाएगी.

जानकारी के मुताबिक आज होने वाली कैबिनेट बैठक में एक दर्जन से ज्यादा मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा. राजस्व से जुड़े कामों के कंप्यूटरीकरण को देखते हुए सरकार ने पटवारियों को लैपटॉप देने का निर्णय लिया है, इसके लिए सागर के राहतगढ़ में पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है. वही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर लागू की गई मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के क्रियान्वयन की अनुमति का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details