भोपाल। मंत्रालय में आज कमलनाथ कैबिनेट की अहम बैठक होगी. बैठक में 18 प्रस्तावों पर चर्चा होगी. कई प्रस्तावों पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है. कैबिनेट की बैठक में मंदिर एक्ट के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.
भोपाल: कमलनाथ कैबिनेट की बैठक आज, अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर - उच्च शिक्षा
भोपाल मंत्रालय में आज कमलनाथ कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी. जिसमें 18 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही कई प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर भी लग सकती है.
![भोपाल: कमलनाथ कैबिनेट की बैठक आज, अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर cabinet-meeting-of-kamal-nath-government-in-bhopal-](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5335049-thumbnail-3x2-bho.jpg)
मध्य प्रदेश विधानसभा का 17 दिसम्बर को शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में शीतकालीन सत्र से पहले हो रही ये कैबिनेट बैठक अहम मानी जा रही है. कैबिनेट बैठक में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. यहां से मंजूरी मिलने के बाद सरकार अनुपूरक बजट शीतकालीन सत्र में पेश करेगी.
कैबिनेट की बैठक बुधवार सुबह 11 बजे से होगी. मंदिर एक्ट के प्रस्ताव के तहत सरकार महाकाल मंदिर की तर्ज पर प्रदेश के अन्य मंदिरों के विकास, रखरखाव और प्रबंधन की व्यवस्था करना चाहती है. इसके लिए मंदिर एक्ट तैयार किया गया है. कैबिनेट की बैठक में राजस्व, उच्च शिक्षा, पशुपालन और आध्यात्म विभाग से जुड़े विषयों पर विधेयक के मसौदे पर चर्चा हो सकती है.