मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव तक टल सकता है शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, नहीं बन पा रही सहमति

मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट का विस्तार राज्यसभा चुनाव तक टलता नजर आ रहा है. सियासी खींचतान और दांवपेंच के चलते मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सिर्फ तारीख पर तारीख दी जा रही है.

Shivraj cabinet expansion
शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार

By

Published : Jun 3, 2020, 7:20 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट का विस्तार राज्यसभा चुनाव तक टलता नजर आ रहा है. सियासी खींचतान और दांवपेंच के चलते मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तारीख पर तारीख दी जा रही है. पहले 31 मई और बाद में दो जून तारीख बताई गई थी. लेकिन अब इसमें और देरी हो रही है. इधर नए चेहरों के नाम पर पार्टी में सहमति नहीं बन पा रही है. समीकरण ऐसे बन गए हैं जिसे सुलझाना भी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है.

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार


कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार
बताया जा रहा है कि चंबल ग्वालियर में जहां पार्टी को 16 उपचुनाव का सामना करना है. वहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, अरविंद भदौरिया के नाम पर सहमत नहीं है. ऐसे समीकरण लगभग हर संभाग में बन रहे हैं. कुछ जिलों में सियासी और जातीय समीकरण गड़बड़ा रहा है, हालांकि मुख्यमंत्री ने इन सभी मुद्दों पर संघ और बीजेपी संगठन के नेताओं के साथ बातचीत कर ली है. अब दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा.


ये हैं दावेदार
इसके अलावा जबलपुर में अशोक रोहाणी का नाम पार्टी ने बढ़ाया है. वहीं अजय विश्नोई की भी प्रबल दावेदारी है. बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन की जगह पार्टी अब नई पीढ़ी के रामकिशोर कावरे को लेना चाहती है. उज्जैन संभाग से पारस जैन की जगह जैन वर्ग से ही चेतन्य कश्यप का नाम पार्टी की ओर से बढ़ाया गया है. वहीं इंदौर से ऊषा ठाकुर और रमेश मेंदोला के नाम को लेकर चर्चा है. लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर को लेकर टालमटोल जवाब देते हुए कहा है कि इंदौर से तुलसी सिलावट मंत्री बनाए गए हैं. वहीं बीजेपी प्रवक्ताओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है.

कांग्रेस लगा रही है आरोप
इधर कांग्रेस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार बयानबाजी कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त कर प्रदेश में सरकार बनाई है और अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अंदरूनी कलह सामने आ रही है. जिसके चलते ही मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पा रहा है. मंत्रिमंडल में करीब 20 मंत्री शामिल किए जाने हैं. लेकिन 50 से 60 दावेदार हैं, जो तीन से चार बार के वरिष्ठ विधायक हैं उन्हें दरकिनार किया जा रहा है.


मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मिल रहीं सिर्फ तारीख

मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर हर दिन एक नई तारीख सामने आ रही थी. लेकिन अब माना जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव के बाद ही मध्य प्रदेश का मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. जिस तरीके से कैबिनेट का विस्तार टलता जा रहा है, ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि यह बीजेपी के अंदरूनी कलह का नतीजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details