भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें तेज हो गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की है. दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक मुलाकात का दौर चला. राजभवन पहुंचने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान अचानक आरएसएस कार्यालय भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि, वहां पर संघ नेताओं से शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की है और मंत्रिमंडल में जिन लोगों को जगह दी जा रही है उनके नामों पर चर्चा की गई है.
जल्द हो सकता है शिवराज कैबिनेट का विस्तार, सीएम ने राज्यपाल से की मुलाकात - Bhopal News
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें तेज हो गई हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि, 18 मई के आसपास मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. जिसमें 23 से 24 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जिनमें 8 सिंधिया समर्थक भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.
जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार
इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मुलाकात की है, लॉकडाउन के तीसरा चरण खत्म होने के बाद 18 मई के आसपास मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. जिसमें 23 से 24 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जिनमें 8 सिंधिया समर्थक भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.
Last Updated : May 13, 2020, 4:03 PM IST