मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जल्द हो सकता है शिवराज कैबिनेट का विस्तार, सीएम ने राज्यपाल से की मुलाकात - Bhopal News

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें तेज हो गई हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि, 18 मई के आसपास मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. जिसमें 23 से 24 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जिनमें 8 सिंधिया समर्थक भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.

Cabinet expansion may happen soon
जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

By

Published : May 13, 2020, 2:36 PM IST

Updated : May 13, 2020, 4:03 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें तेज हो गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की है. दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक मुलाकात का दौर चला. राजभवन पहुंचने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान अचानक आरएसएस कार्यालय भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि, वहां पर संघ नेताओं से शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की है और मंत्रिमंडल में जिन लोगों को जगह दी जा रही है उनके नामों पर चर्चा की गई है.

शिवराज कैबिनेट का विस्तार

इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मुलाकात की है, लॉकडाउन के तीसरा चरण खत्म होने के बाद 18 मई के आसपास मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. जिसमें 23 से 24 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जिनमें 8 सिंधिया समर्थक भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.

जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार
लिहाजा सरकार की तरफ से कहा गया है कि, राजभवन शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कामों के बारे में बताने गए थे. लेकिन जिस तरह से प्रदेश अध्यक्ष और फिर आरएसएस पदाधिकारियों से मुलाकात हुई, उसे साफ हो रहा है कि, भले ही सीएम शिवराज सिंह कोरोना वायरस बारे में जानकारी राजभवन देने पहुंचे हैं, लेकिन कहीं ना कहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर भी जरूर चर्चा हुई है.
Last Updated : May 13, 2020, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details