भोपाल। मध्य प्रदेश में फिलहाल उपचुनाव (By-elections) नहीं होंगे. चुनाव आयोग (Election Commission) ने उपचुनाव को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. चुनाव आयोग ने बाढ़ और फेस्टिवल सीजन के चलते यह फैसला लिया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सहित कई राज्यों के मुख्य सचिवों ने बाढ़ और फेस्टिवल सीजन के कारण अभी चुनाव न कराने की मांग की थी, इसके बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने खाली सीटों पर फिलहाल उपचुनाव (By-elections) नहीं करवाने का फैसला लिया है.
प. बंगाल और ओडिशा में होंगे उपचुनाव
हालांकि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 2 और ओडिशा (Odisha) की एक सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इन सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव (By-elections) के लिए वोटिंग होगी और 3 अक्टूबर को मतगणना होगी. इसमें ओडिशा (Odisha) की पिपली, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की समसेरगंज और जांगीपुर सीट पर उपचुनाव होना है.