भोपाल।मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भारतीय जतना पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है, तो कांग्रेस 'वचन पत्र' के सहारे उपचुनाव में बाजी जीतना चाहती है. बीजेपी ने बिहार के संकल्प पत्र की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी कोरोना की मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा किया है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए संकल्प पत्र जारी किया है. जहां पर हर विधानसभा में क्षेत्रीय मुद्दे, विकास के कार्य, स्कूल, अस्पताल ,कॉलेज ,स्टेडियम पेयजल की व्यवस्था,सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी, आवागमन के लिए बेहतर सड़क आदि जैसे मुद्दों को शामिल किया है.
बीजेपी का संकल्प पत्र
- मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा.
- स्थानीय मुद्दों के लिए संकल्प पत्र में अलग से एक कॉलम.
- किसानों के लिए सरकार की योजनाओं का जिक्र.
- 0% ब्याज पर फसल बीमा योजना फिर से शुरू करने का ऐलान.
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लगभग 4517000 हितग्राहियों के खातों में 1988 करोड़ रुपए की पेंशन राशि जमा कराई गई.
- गरीबों के लिए संबल योजना.
- पीएम मोदी ने दोबारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में आएंगे 10 हजार सालाना. प्रदेश के 77 लाख किसानों को सीधा फायदा.
- राशन कार्ड वाले 37 लाख गरीब परिवारों को खाद्यान्न पर्ची के जरिए नियमित राशन.
- 6000 करोड़ रुपये की लागत से 310 किलोमीटर लंबे चंबल के बीहड़ में चंबल प्रोग्रेस वे का निर्माण.
चर्चित विधानसभा सीटों पर जारी संकल्प पत्र
सांवेर
- सांवेर में पेयजल समस्या के स्थाई निदान के लिए नर्मदा जल लाने की व्यवस्था प्रारंभ
- जल जीवन मिशन के अंतर्गत सांवेर, इंदौर ,महू और देपालपुर में नल जल योजना का कार्य प्रारंभ
- भोरसला ग्राम कुबेर भानगढ़ में टंकी निर्माण, फिडर लाइन एवं डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य प्रारंभ
- हाथ पैर आज स्टॉप डैम एवं 10 घाटों के निर्माण की स्वीकृति
- सिमरिया गांव से कनाडिया मार्ग पर पुल निर्माण की स्वीकृति
- हवा बंगला कैंट राव मार्ग का टूलेन से फोरलेन मार्ग का उन्नयन
- महू आगरा खेड़ी झालरिया इंदौर उज्जैन रोड से तराना मार्ग निर्माण
- सांवेर विधानसभा में आने वाले इंदौर शहर के 5 वार्डों में 200 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति
- सांवेर नगर परिषद के 15 वार्डो में विकास कार्य हेतु प्रथक से राशि का आवंटन मांगलिया में खेल मैदान का लोकार्पण
- प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 20 करोड़ से अधिक स्वीकृति
डबरा
- मां रतनगढ़ बहुउद्देशीय बखरी जवनिया नहर का निर्माण
- लखेरा बांधद को पूर्ण कर जनता को समर्पित किया गया तथा सिंध नदी में सेमरी गांव में पुल निर्माण होगा
- पिछोर को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया गया
- डबरा नगर में 100 बिस्तरों का सर्व सुविधा युक्त विशाल अस्पताल का निर्माण
- सहरिया महिलाओं के पोषण आहार हेतु बीजेपी सरकार द्वारा दी जा रही ₹1000 प्रतिमाह सहायता राशि को कमलनाथ सरकार ने बंद किया था जिसे पुनः प्रारंभ किया
- डबरा नगर में युवाओं के लिए विशाल खेल परिसर का निर्माण
- संपूर्ण डबरा नगरपालिका क्षेत्र में भूमिगत सीवर लाइन बिछाई जाएगी
- डबरा राष्ट्रीय राजमार्ग 75 बागरोदा भीतरवार रोड चिनार रोड से रिंग रोड बनाया जाएगा
- बिलोया में प्लास्टिक पार्क की स्थापना
- एकमुश्त पर्याप्त जमीन, जल की उपलब्धि एवं रेलवे व हाईवे होने के कारण कार्गो एयर हब एवं एविएशन सेक्टर डबरा में लगाया जाएगा यह हब प्रदेश का गौरव होगा
- फूड पार्क इंडस्ट्री एरिया डबरा में स्थापित किया जाएगा धान व गेहूं की बंपर खेती इसका आधार है
- डबरा में पेयजल अंडर ब्रिज ओवर ब्रिज के बगल में बनवाया जाएगा
- डबरा नगर पालिका क्षेत्र में राजस्व के नामांतरण प्रारंभ किए जाएंगे
- लदैरा डैम का कार्य प्रारंभ किया जाएगा
- सामाजिक व्यवस्थाओं के लिए कन्वेंशन सेंटर खोला जाएगा
- ट्रेचिंग ग्राउंड पर बच्चों के लिए पार्क बनवाया जाएगा
- सिरसा सेकरा में नोन नदी पर स्टॉप डेम बनाया जाएगा
- खैरी रायमलन 9 नदी पर रपटा निर्माण किया जाएगा
- पुट्टी के पास छछूंद नदी पर स्टॉप टाइम बनाया जाएगा
- सेमरा पर सिंध नदी पर पुल निर्माण किया जाएगा
कांग्रेस का वचन पत्र