मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महापौर की अगुवाई में व्यापारी पहुंचे कलेक्ट्रेट, नगर निगम की जमीन पर कब्जे का मामला

भोपाल में महापौर आलोक शर्मा की अगुवाई में चौक बाजार और लखेरापुरा के व्यापारी अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे.

By

Published : Jan 28, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 3:28 PM IST

businessmen-under-the-leadership-of-mayor-alok-sharma-reaches-bhopal-collectorate
महापौर की अगुवाई में व्यापारी पहुंचे कलेक्ट्रेट

भोपाल। शहर के सबसे पुराने बाजारों में से एक चौक बाजार और लखेरापुरा के व्यापारी अपनी मांगों को लेकर आलोक शर्मा की अगुवाई में कलेक्टर पहुंचे. व्यापारियों की मांग है कि तीन साल पहले जर्जर हो चुके शौचालय को जो तोड़ा गया था, उसे अब तक बनाया नहीं गया है, जिसके कारण बाजार आने वाले ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है, साथ ही शौचालय की जगह पर अब मंदिर बन गया है.

महापौर की अगुवाई में व्यापारी पहुंचे कलेक्ट्रेट
पूरे मामले को लेकर महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि कलेक्टर, डीआईजी और नगर निगम कमिश्नर से व्यापारियों की मुलाकात हुई है. सात दिन का आश्वासन मिला है. ये जमीन नगर निगम की है, लेकिन वहां पर काम करने से रोका और धमकाया भी जा रहा है.वहीं व्यापारियों का कहना है कि जिस जमीन पर शौचालय बनना था, वहां पर रामदेव बाबा मंदिर बन गया है, जिससे काफी परेशानी बाजार आने वालों को हो रही है. नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता का कहना कि यह पूरा विवाद दो ग्रुप के बीच में है. दोनों को सुना जाएगा, उसके बाद जो सही होगा उसके तहत कार्रवाई होगी.
Last Updated : Jan 28, 2020, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details