मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा की फैक्ट्री में केले के पत्ते पर खाना, सीएम ने कही ये बात - Businessman Anand Mahindra and CM Shivraj Singh Chauhan

बिजनेसमैन आनंद महिद्रा ने अपनी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को केले के पत्ते पर खाना खिलाए जाने की पहल की है. कैंटीन में प्लेट में खाना देने के बजाय केले के पत्तों में खाना परोसा जा रहा है, जिसकी दुनिया भर में तारीफ की जा रही है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी है.

businessman
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा

By

Published : Apr 10, 2020, 11:09 AM IST

Updated : Apr 10, 2020, 12:38 PM IST

भोपाल।बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपनी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को केले के पत्तों पर खाना खिलाए जाने की पहल की है. कैंटीन में कर्मचारियों को प्लेट में खाना देने के बजाय केले के पत्तों पर खाना परोसा जा रहा है, जिसकी दुनिया भर में तारीफ की जा रही है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी है. साथ ही उन्होंने अपने इस फैसले के जरिए केले की खेती करने वाले किसानों की मदद करने की बात कही है.

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा के ट्वीट के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'यूं ही साथ मिलकर इस महामारी को पराजित करेंगे.

बता दे कि लॉकडाउन के बीच देश के बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने कर्मचारियों को खाना खिलाने का शानदार तरकीब निकाली है. किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए अब महिंद्रा समूह की फैक्ट्री की कैंटीन में कर्मचारियों को प्लेट की बजाय केले के पत्ते पर खाना परोसा जा रहा है.

Last Updated : Apr 10, 2020, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details