मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बिजनेस डेवलपमेंट मीट का आयोजन, सीएम कमलनाथ होंगे शामिल - bhapal news

प्रदेश के घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कनफेडरेशन ऑफ एमपी फॉर इंडस्ट्रियल सर्विसेज एंड ट्रेड (COMPIST) द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट मीट का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी भोपाल में आयोजित होने जा रही इस मीट में सीएम कमलनाथ शामिल होंगे. साथ ही मुख्य सचिव एसआर मोहंती और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

बिजनेस डेवलपमेंट मीट का आयोजन

By

Published : Oct 22, 2019, 4:05 AM IST

भोपाल। इंदौर में मैग्नीफिसेंट एमपी के सफल आयोजन के बाद प्रदेश के घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कनफेडरेशन ऑफ एमपी फॉर इंडस्ट्रियल सर्विसेज एंड ट्रेड (COMPIST) द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट मीट का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को राजधानी भोपाल में आयोजित होने जा रही इस मीट में सीएम कमलनाथ शामिल होंगे. साथ ही मुख्य सचिव एसआर मोहंती और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
इस आयोजन की जानकारी देते हुए कामपिस्ट के अध्यक्ष गोविंद गोयल ने बताया कि मिंटो हाल (पुरानी विधानसभा) में हम बिजनेस डेवलपमेंट मीट का आयोजन करने जा रहे हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में स्थानीय व्यवसाय और उद्योगों को आगे बढ़ाना है. उनका कहना है कि हमारी संस्था काम पर उसी वातावरण की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रदेश के निर्माता, उद्योगपति एवं व्यापारियों की एक मीटिंग आयोजित कर रही है.

बिजनेस डेवलपमेंट मीट का आयोजन
प्रदेश में उपलब्ध है बड़ी मात्रा में कच्चा मालप्रदेश में बड़ी मात्रा में कच्चा माल उपलब्ध है. मध्यप्रदेश के गांव और शहरों में कई लोग हैं. जिन्हें व्यापार, व्यवसाय एवं रोजगार ना होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है. इस आयोजन का उद्देश्य मध्य प्रदेश के घरेलू उद्योगों की वृद्धि में आ रही परेशानी और कठिनाइयों को दूर करना है. हाल ही में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में मैग्नीफिसेंट एमपी का आयोजन करके प्रदेश में व्यापार उद्योग को बढ़ाने एवं वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details