भोपाल। प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए लोकहित के लिए महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ की ओर जाने और वहां से आने वाली बसों का संचालन पूर्ण रूप से 31 मई तक स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्थगन की अवधि 23 मई से बढ़ा कर 31 मई 2021 तक कर दी गई है.
आदेशः चार राज्यों के लिए बसों का संचालन 31 मई तक स्थगित - मध्य प्रदेश में बसों का संचालन बंद
कोरोना संक्रमण को देखते हुए परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ की ओर जाने और वहां से आने वाली बसों का संचालन पूर्ण रूप से 31 मई तक स्थगित कर दिया है.
4 राज्यों की बस परिवहन सेवा 23 मई तक स्थगित
- 23 मई तक प्रतिबंधित थी बसें
परिवहन मंत्री राजपूत के निर्देश पर इस संबंध में चारों राज्यों के लिए पृथक-पृथक आदेश जारी किए गए है. सचिव राज्य परिवहन प्राधिकार और अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) मप्र अरविंद सक्सेना ने 23 मई को इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे. आदेश के अनुसार अंतरराज्यीय अनुज्ञाओं और अखिल भारतीय पर्यटक अनुज्ञाओं से आच्छादित मध्य प्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश और इन राज्यों के यात्री बस वाहनों का मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश 31 मई तक स्थगित किया गया.