भोपाल।ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) में जॉब का सपने देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यहां कुल 120 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार ऑयल इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट (official website) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
15 अगस्त है आवेदन की अंतिम तिथि
जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के पदों के लिए जारी नॉटिफिकेशन के मुताबिक, रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 40 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए, जिसकी अवधि कम से कम 6 महीने निर्धीरित की गई है. इसके अलावा एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावरपॉइंट की जानकारी होना भी जरूर है.
जानें क्या होगी उम्र
जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के रिक्त पदों पर आवेदन हेतु, एससी/एसटी के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार राहत दी जाएगी. जूनियर असिस्टेंट के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन हेतु अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.oil-india.com/ पर भी जा सकते हैं.