भोपाल।सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट पर अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के घरों पर हुए बुलडोजर एक्शन का मामला एक बार फिर गरमाया है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को चिटठी लिखकर कहा है कि आपकी सरकार में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के दबाव में जिला प्रशासन ने अवैधानिक कार्रवाई की है. दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि जिन ग्रामीणों के मकान तोड़े गये हैं, उन्हें यह मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में मंजूर किए गए थे. इस हिसाब से देखा जाए तो यह मकान अवैध/ अतिक्रमण कैसे हो सकते हैं. दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखकर सीएम शिवराज से ये अनुरोध किया है कि गरीब और वंचित वर्ग को पट्टे पर प्रस्तावित जमीन दिए जाने के लिए उस भूमि को आबादी भूमि घोषित कर आवास बनाए जाने के निर्देश देने का कष्ट करें.
राजस्व मंत्री के दबाव में चला बुलडोजर:दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लिखे इस पत्र में कहा है कि आपकी सरकार में राजस्व मंत्री और स्थानीय विधायक गोविंद सिंह राजपूत के दबाव में जिला प्रशासन ने अवैधानिक कार्रवाई की है. जिन ग्रामीणों के मकान तोड़े गये हैं, उन्हें यह मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले थे. इस हिसाब से देखा जाए तो यह मकान अवैध/अतिक्रमण कैसे हो सकते हैं. दिग्विजय सिंह ने लिखा कि जब उन्होंने इस बारे मे ग्रामीणों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि प्रशासन ने पूर्व में कोई सूचना नहीं दी थी. अचानक मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई, यहां तक कि मकान खाली करने तक का समय भी नहीं दिया गया. गृहस्थी सहित मकान ढहा दिये गये हैं. ग्रामीणों के पास अब सिर छुपाने की कोई भी जगह नहीं है.