भोपाल। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव की प्रदोष व्रत के दिन विधि-विधान से पूजा करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. हर माह कुल दो प्रदोष व्रत रखते हैं. इस तरह से कुल 24 प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) रखे जाते हैं. इस व्रत को रखने से चंद्रग्रह के दोष दूर होते हैं और संतान सुख की प्राप्ति होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी 21 जुलाई को है. बुधवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को बुध प्रदोष व्रत कहा जाता है.
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 21 जुलाई दिन बुधवार को शाम 4 बजकर 6 मिनट से होकर अगले दिन 22 जुलाई को दोपहर बाद 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगी. चूंकि प्रदोष काल का समय 21 जुलाई को शाम 07:18 से 09:22 तक है, इसलिए प्रदोष व्रत 21 जुलाई को रखा जाएगा.
भगवान करते हैं तांडव (Shiv Tandav)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार त्रयोदशी तिथि को प्रदोष काल में भगवान शिव कैलाश पर्वत के रचित भवन में आनंद तांडव करते हैं. सभी देवी देवता उनकी स्तुति करते हैं, इसलिए जो भी शिवभक्त व्रत रखकर प्रदोष काल में भगवान शिव की अराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं भगवान शिव अवश्य पूर्ण करते हैं.
प्रदोष व्रत महत्व (Significance of Pradosh)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. इस संतान को करने से संतान पक्ष को लाभ मिलता है. प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में की जाती है. प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में की जाती है. प्रदोष काल संध्या के समय सूर्यास्त से लगभग 45 मिनट पहले शुरू हो जाता है.
प्रदोष व्रत पूजा- विधि (Puja Vidhi)
सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें. स्नान करने के बाद साफ- स्वच्छ वस्त्र पहनें. घर के मंदिर में दीप जलाएं और अगर संभव हो तो व्रत रखें. भगवान भोलेनाथ का गंगा जल से अभिषेक करें. उन्हें पुष्प अर्पित करें. इस दिन भोलेनाथ के साथ ही माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा भी करें. किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. भगवान शिव को भोग लगाएं. इस बात का ध्यान रखें भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है. भगवान शिव की आरती करें.
प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहुर्त (Pradosh Vrat Shubh Muhurat)
पूजा का मुहूर्त प्रदोष काल में होता है. प्रदोष काल शाम के समय सूर्यास्त से लगभग 45 मिनट पहले शुरु हो जाता है. यह समय पूजा का लिए शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि इस समय भगवान शिव साक्षात शिवलिंग में प्रकट होते हैं. इस दिन भगवान शिव के पूजन से विशेष फल की प्राप्ति होती है तथा चंद्रमा के अशुभ असर और दोष से छुटकारा मिलता है. यानी आपके शरीर के चंद्र तत्वों में सुधार होता है.