भोपाल। विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च 2020 से शुरू होगा, पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि बजट सत्र की तारीख में बदलाव किया जाएगा, लेकिन देर रात राज्यपाल लालजी टंडन ने अधिसूचना जारी कर दी. बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगी, इसके अगले ही दिन अभिभाषण पर चर्चा होगी. ये सत्र 13 अप्रैल तक चलेगा, इस दौरान वित्त मंत्री तरुण भनोत 20 मार्च को 2020-2021 का बजट पेश करेंगे.
16 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगा एमपी का बजट सत्र, 20 मार्च को पेश होगा बजट - Governor Lalji Tandon
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च 2020 से 13 अप्रैल तक चलेगा, जबकि 20 मार्च को वित्त मंत्री तरुण भनोत साल 2020-2021 का बजल पेश करेंगे.
केंद्र सरकार ने प्रदेश को मिलने वाली राशि में भारी कटौती की है. यही वजह है कि वित्त विभाग ने फरवरी और मार्च में बजट प्रबंधन के लिए कड़े कदम उठाते हुए खर्चों की अधिकतम सीमा को तय कर दिया गया है. अब पांच सितारा होटल में कोई सेमिनार-कार्यशाला और न ही कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इससे सरकार पर पड़ने वाले खर्च को कम किया जा सकेगा. इसके अलावा नए वाहन और उपकरण खरीदी पर भी पूरी तरह से रोक लगाई गई है.
अगर किसी विभाग ने 11 फरवरी के पहले खरीदी कर ली है तो 7 दिनों के बाद भुगतान पर रोक लग जाएगी. 25 करोड़ रुपए से अधिक का कोई भी भुगतान वित्तीय विभाग की अनुमति के बिना नहीं होगा. हालांकि लोक निर्माण, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास जैसे 8 विभागों को खर्च में विशेष छूट देते हुए राशि आवंटित की गई है. बजट सत्र में हंगामा होने के भी आसार हैं क्योंकि विपक्ष इस सत्र की तैयारी पहले से ही कर रहा है. इस बार बजट में प्रदेश को क्या नई सौगातें मिलेंगी, ये तो बजट पेश होने के बाद ही तय होगा.