भोपाल।महापौर मालती राय ने मंगलवार को नगर निगम का बजट पेश किया. उन्होंने कहा, "यह जनता के हित का बजट है. इसकी खास बात यह है कि नगर निगम अपने कर्मचारियों के बच्चों के लिए भी योजना लेकर आया है. इस योजना के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले बच्चों को 5000 की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी. नगर निगम ने विकास के मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए कई अहम फैसले भी लिए हैं." राय से जब पूछा गया कि यह बजट आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रस्तुत किया गया है तो उन्होंने दोहराया, 'बजट जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. भोपाल के लोगों के विकास से जुड़े कामों को प्राथमिकता देते हुए बजट में हर मद के लिए प्रावधान किया गया है. हमने हर वर्ग का ध्यान रखा है.'
विपक्ष की सहमति के बिना एनर्जी प्रोजेक्ट पास :कांग्रेस के विरोध के बावजूद विंड एनर्जी और सोलर एनर्जी का प्रस्ताव नगर निगम में पारित कर दिया गया. कांग्रेसी सदस्य इस दौरान हंगामा करते रहे. बता दें कि नीमच में लगाया जाने वाला यह प्रोजेक्ट 16 मेगावाट का विंड एनर्जी प्रोजेक्ट होगा. इसकी लागत 74 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसके लिए निगम 30 करोड़ का कर्ज भी लेगा. बजट के मुताबिक, पार्षद निधि पिछली बार की तरह ही 25 लाख रहेगी. प्रॉपर्टी टैक्स में से 50 फीसदी राशि वार्ड के विकास कार्यों पर खर्च के लिए दी जाएगी. अध्यक्ष की तरफ से विकास कार्यों के लिए दो करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है.
बजट में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी:
- ऐशबाग स्टेडियम का नाम अब बीजेपी नेता स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग के नाम पर होगा.
- जहांगीराबाद से पुल पातरा के मार्ग का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर किया जाएगा.
- बरखेड़ा पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर होगा.
- गुफा मंदिर से सुलतानिया इन्फेंट्री लाइंस की सड़क का नाम शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर होगा.