मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी करने के लिए बुआ और फूफा ने भतीजी को किया अगवा - Shahpura police station area

भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में बुआ और फूफा द्वारा अपनी भतीजी को अगवा कर उसकी शादी कराने का मामला सामने आया है. इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामलें की जांच शुरु कर दी है.

Bhopal
बुआ और फूफा ने भतीजी को किया अगवा

By

Published : Jan 10, 2021, 7:56 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा को उसकी बुआ ने अपने पति और रिश्तेदारों के साथ मिलकर अगवा कर लिया. छात्रा की बुआ उसे अगवा कर महू ले जाने लगी तभी छात्रा मौका पाकर उनके चंगुल से छूट कर, अपने घर नीमच पहुंची और नीमच में जाकर मामला दर्ज कराया. वहीं घटनास्थल भोपाल की गुलमोहर कॉलोनी होने के कारण शाहपुरा थाने में दर्ज किया गया.

बुआ और फूफा ने भतीजी को किया अगवा

शादी कराना चाहते थे बुआ और फूफा

बताया जा रहा है कि बुआ और फूफा छात्रा की शादी कराना चाहते थे. छात्रा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है और वह नौकरी करना चाहती है पर परिजन उसकी शादी कराने पर तुले हुए थे जिसके चलते उसे अगवा कर महू ले जा रहे थी, तभी छात्रा उनके चंगुल से छूटकर नीमच पहुंची और वहां पर परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

अपने सहेली के घर आई थी छात्रा

मामला दिसंबर दिसंबर का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक नीमच निवासी छात्रा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए दिसंबर महीने में गुलमोहर में रहने वाली अपनी सहेली के घर पर आई थी. वहीं दिन में जब वह सब्जी लेने जा रही थी उसी दौरान उसके फूफा, बुआ और उनके ससुर द्वारा उसे अगवा कर लिया गया था.

पारिवारिक विवाद भी आ रहे सामने

मामले में पारिवारिक विवाद भी सामने आ रहे हैं, वह भी एक साजिश हो सकती है. हालांकि पुलिस ने इसमें धमकी देने के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है. प्रथम दृष्टि आप पुलिस के पास अभी डायरी पहुंची है पुलिस का कहना है कि जांच की जाएगी जैसे तथ्य सामने आएगे आगे कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details