मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

JNU में हुई हिंसा के खिलाफ BU के छात्रों ने निकाली रैली - mp news

भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के छात्रों ने जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली.

bu-students-rally-to-protest-against-violence-in-jnu
बीयू के छात्रों ने निकाली रैली

By

Published : Jan 6, 2020, 7:04 PM IST

भोपाल। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ हुई हिंसा का बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध किया है. राजधानी भोपाल में छात्रों ने शांतिपूर्ण जुलूस निकालकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालयों को राजनीति का अड्डा नहीं बनना चाहिए, यहां छात्रों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण होना चाहिए.

बीयू के छात्रों ने निकाली रैली

छात्र भूपेंद्र यादव का कहना है कि जेएनयू में छात्रों से मारपीट किया जाना बहुत ही गलत है, कई बार बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में भी बाहर से लोग आकर गुंडागर्दी करते हैं. छात्रों की मांग है कि मध्यप्रदेश और देश के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए, बाहरी और असामाजिक तत्वों के आने पर विश्वविद्यालयों में रोक लगनी चाहिए और जेएनयू में हुई हिंसा के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

रविवार की रात दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कैंपस में नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर जेएनयू के छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की थी, जिसमें करीब 25 छात्र घायल हो गए, वहीं कैंपस में भी तोड़-फोड़ की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details