मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूजी-पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी - बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय

मध्य प्रदेश के महाविद्यालयों में अप्रैल माह में यूजी और पीजी फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा आयोजित होगी. इसको लेकर बीयू ने टाइम टेबल जारी कर दिया हैं.

Barkatullah University
बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय

By

Published : Mar 9, 2021, 8:11 PM IST

भोपाल। प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में अप्रैल माह में यूजी और पीजी फाइनल ईयर के छात्रों की वार्षिक परीक्षा होगी. इसको लेकर बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय ने टाइम टेबल जारी कर दिया हैं, जिसमें बताया गया है कि 30 मार्च को परीक्षा फॉर्म भरने की आखरी तारीख होगी. वहीं 15 अप्रैल से परीक्षाएं आयोजित की जायेगी.

महाविद्यालयों में परीक्षा की तैयारी
कोरोना संक्रमण के बीच अप्रैल माह में यूजी और पीजी फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षाएं आयोजित की जायेगी, जिसको लेकर विश्वविद्यालयों ने तैयारियां पूरी कर ली है. बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय ने फाइनल ईयर के छात्रों का टाइम टेबल घोषित कर दिया है. 31 मार्च तक छात्र ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. 15 अप्रैल के बाद यूजी-पीजी फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षाएं आयोजित की जायेगी. संक्रमण से बचाव के लिए ऑफलाइन होने वाली इन परीक्षाओं के लिए सामान्य से दोगुने परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

फाइनल ईयर की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी

बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय में पानी की मांग को लेकर छात्रों ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज


बीयू में परीक्षा फॉर्म की आखरी डेट 31 मार्च
बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एचएस त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए छात्रों के असाइनमेंट सबमिट हो चुके हैं. इनके परीक्षा परिणाम 15 मार्च तक घोषित कर दिए जायेंगे. वहीं यूजी और पीजी फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएगी, जिसके लिए विवि ने तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि फिलहाल विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया है, जिसमें छात्रों को 31 मार्च तक परीक्षा फॉर्म भरने होंगे. वहीं उन्होंने कहा कि 20 मार्च को महाविद्यालय के प्रिंसिपल के साथ बैठक की जाएगी, जिसमें परीक्षा को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी.

बनाए जायेंगे ज्यादा से ज्यादा परीक्षा केंद्र
रजिस्ट्रार एचएस त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. लाखों छात्र इन परीक्षाओ में शामिल होंगे. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकें.

उन्होंने बताया कि हमारी प्लानिंग है कि एग्जाम 20 अप्रैल से शुरू होकर मई माह के पहले सप्ताह में सम्पन्न हो जाए. इसके लिए विभाग के साथ बैठक की जाएगी. किसी विशेष परिस्थिति में परीक्षाएं आगे भी बढ़ाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details