भोपाल।मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित हो जाएंगे. ये उपचुनाव कांग्रेस के लिए जहां गद्दार बनाम वफादार की लड़ाई बन चुका है, तो वहीं सीएम शिवराज और सिंधिया के साथ- साथ कांग्रेस के बागियों की किस्मत का फैसला करने वाला है. मतगणना से पहले लगाए जा रहे तमाम कयासों के बीच सपा और बसपा की भूमिका भी काफी अहम मानी जा रही है. बीजेपी को सरकार बचाने के लिए सिर्फ 8 सीटों की जरूरत है, तो वहीं कांग्रेस को सत्ता में वापसी करने के लिए सभी 28 सीटें जीतनी पड़ेगी. ऐसे में अगर एसपी- बीएसपी ने अच्छा प्रदर्शन किया तो सत्ता की चाबी हथियानों में कामयाब हो जाएंगी.
एसपी- बीएसपी को है उपचुनाव परिणाम का इंतजार
एक ओर मौजूदा समय में शिवराज सरकार के समर्थन में निर्दलीय, सपा और बसपा के विधायक नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उन विधायकों का यह भी कहना है कि, हम आज की तारीख तक सरकार के साथ हैं, परिणाम आने के बाद अपने हाईकमान के निर्देश पर चलेंगे. इसका मतलब साफ है कि, वो हवा के रुख के साथ अपना रुख बदल सकते हैं.
हाई कमान तय करेगा हमारी भूमिका- संजीव कुशवाहा
बहुजन समाज पार्टी के विधायक संजीव कुशवाहा का कहना है कि, आज दिनांक तक हम सरकार के साथ हैं. 28 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित होने के बाद 10 नवंबर के बाद जो हाईकमान कहेगा, हम उस फैसले पर अमल करेंगे. कहीं न कहीं इसका मतलब साफ है कि, निर्दलीय, बसपा और सपा का रुख भी उसी हवा के साथ रहेगा, जो 10 तारीख के बाद मध्य प्रदेश में चलेगी, क्योंकि ये वही निर्दलीय, बसपा और समाजवादी पार्टी के विधायक हैं, जो शिवराज सरकार गिरने के बाद कमलनाथ के साथ थे और तर्क था कि, वह क्षेत्र के विकास के लिए सरकार के साथ हैं. इन विधायकों के बयान उस समय भी सामने आए थे, जब सूबे की सत्ता से सिंधिया और उनके समर्थकों ने मिलकर कमलनाथ सरकार का तख्तापलट किया था. तब भी यही दावा किया था कि, वो कमलनाथ सरकार के साथ हैं. लेकिन जब सरकार गिरी तो इन विधायकों ने भी अपना रुख बदलकर बीजेपी की तरफ कर लिया.
ये भी पढ़ें-MP BY POLLS 2020: जीते तो नाथ को ताज, हारे तो डूबेंगे महा'राज' !
रूख है खास
10 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणामों के बाद 4 निर्दलीय, 2 बसपा और 1 सपा के विधायकों की भूमिका भी खास हो सकती है, क्योंकि इन विधायकों का रुख समय-समय पर क्षेत्र के विकास के लिए सरकार को समर्थन करना रहा है. पिछली कमलनाथ सरकार में भी सभी विधायकों ने उनकी सरकार का समर्थन किया था, जिसमें एक निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को खनिज मंत्री बनाया गया था तो वहीं जब कमलनाथ की सरकार गिरी तो प्रदीप जायसवाल ने बीजेपी का थामन थामा और वर्तमान में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष हैं.
ये भी पढ़ें-पूर्व सीएम कमलनाथ ने 11 नवंबर को बुलाई विधायक दल की बैठक