भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने अपने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जारी की गई सूची में कांग्रेस छोड़ बीएसपी में शामिल होने वाले महेंद्र बौद्ध को टिकट दिया गया है. वहीं इंजीनियर पूरन सिंह अहिरवार को सांची सीट से टिकट मिला है. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी ने बीजेपी का खेल बिगाड़ा था. हालांकि फिलहाल बहुजन समाज पार्टी के दो विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया है.
MP उपचुनाव: BSP ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, भांडेर से महेंद्र बौद्ध को मिला टिकट - महेंद्र बौद्ध को टिकट
मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने अपने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पढ़िए पूरी खबर..
बीएसपी दफ्तर
प्रत्याशी सीट
महेंद्र बौद्ध- भांडेर
पूरन सिंह अहिरवार- सांची
हरपाल मांझी- ग्वालियर
महेश बघेल- ग्वालियर पूर्व
रमेश डाबर - बमोरी
विक्रम सिंह गहलोत- सांवेर
शंकर लाल चौहान- सुवासरा
जितेंद्र वाशिंदे- मांधाता
गोपाल सिंह भिलाला- ब्यावरा
और गजेंद्र बंजार - आगर