भोपाल। मध्यप्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर जो कहानियां सामने आ रही हैं, उस पर दिल्ली से लौटे बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने बड़ा खुलासा किया है. विधायक ने कहा है कि, जो कहानी बताई जा रही है, वो पूरी तरह गलत है और मैं उन मंत्रियों को चेतावनी देता हूं कि, इस तरह की बयानबाजी ना करें. ना उन्हें बंधक बनाया गया था और ना उन्हें कोई प्रलोभन दिया गया.
बसपा विधायक कुशवाहा ने मंत्री प्रदीप जायसवाल के बयान पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनकी जहाज में बैठे ऐसे चूहों को चिन्हित करना चाहिए, जो थोड़ा सा संकट आने पर जहाज में कूदने की तैयारी करने लगे हैं. हालांकि इन आरोपों के बाद, उन्होंने कमलनाथ सरकार को पूरी तरह सुरक्षित बताया है और कहा है कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ की वजह से वो हमेशा सरकार का समर्थन करेंगे.
कुशवाहा ने कहा, 'बयानबाजी से बाज आएं नेता'
कमलनाथ सरकार का समर्थन कर रहे बसपा विधायक संजीव कुशवाहा ने कहा है कि, जब 14 महीने पहले सरकार बनी थी. तो पार्टी सुप्रीमो मायावती ने घोषणा की थी कि, हम मध्य प्रदेश की कांग्रेस की सरकार का समर्थन करेंगे. उसी दिन से आज तक सरकार का हम पूरी ताकत से समर्थन कर रहे हैं. अब कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि, हमको बचा कर लाए हैं. मैं उन नेताओं को चेताना चाहता हूं कि, इस तरह की बयानबाजी से बाज आएं. इससे आप मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस का नुकसान कर रहे हैं. आपके नंबर कितने बढ़ेंगे, मुझे नहीं पता है. सब नंबर बनाने की जुगत में लगे हैं, नंबर गेम चल रहा है.
यह भी पढ़ें:- MP का सियासी ड्रामाः दिग्विजय सिंह ने गिनाए हॉर्स ट्रेडिंग के किरदार, कहा- 'करोड़ों रुपए हैं इनके पास'
दिल्ली में थे कुशवाह
जब संजीव कुशवाहा से पूछा गया कि, ये सब जो कहा जा रहा है, क्या वो गलत है ? तो उन्होंने कहा जो हुआ है, वो दिख रहा है, 4 लोग अभी भी गायब हैं. उनसे पूछा गया कि, आखिर आप कहां थे, तो उन्होंने कहा कि, हम दिल्ली में थे. क्या मैं दिल्ली नहीं जा सकता हूं ? कई बार में मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली गया हूं और दिल्ली से वापस आया हूं. अभी ग्वालियर से जबलपुर मुख्यमंत्री के साथ गया था और फिर जबलपुर से भोपाल आया, तो क्या मुझे बचाया गया. मैं दिल्ली में था, मुख्यमंत्री का फोन पहुंचा कि, प्लेन खड़ा है, कुछ लोग आ रहे हैं, तुम भी आ जाओ, मुझे कुछ बात करनी है. मुझे अगर पता होता आपकी कुछ मंत्री अपने नंबर बनाने के चक्कर में बयान बाजी कर रहे हैं, तो मैं बिल्कुल नहीं आता. दिग्विजय सिंह ने भी कहा, कि प्लेन खड़ा है, तुम भी चले जाओ.
कुशवाह की छवि खराब करना चाहते है कुछ मंत्री
कुशवाहा से जब पूछा गया कि, आपकी व्यक्तिगत छवि पर असर पड़ रहा है, तो उन्होंने कहा कि 'दो-चार मंत्री हैं, जो छपास रोगी हैं, वो मेरी छवि खराब करना चाहते हैं. जो लोग ऐसा कर रहे हैं, मैं आपके माध्यम से कहना चाहता हूं कि, इससे बाज आएं और इस बारे में मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी बात करेंगे. वहीं उन्होंने कमलनाथ सरकार को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है और 5 साल तक का कार्यकाल पूरा करने की बात कही है, उन्होंने कहा है कि, कमलनाथ बहुत बेहतरीन मुख्यमंत्री हैं.