मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BSP विधायक रामबाई का फूटा गुस्सा, बैठक से बाहर आकर बताई 'अंदर की बात' - भोपाल

बसपा विधायक रामबाई ने विधायक दल की बैठक से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए 'अंदर की बात' बताई. उनका कहना है कि उन्होंने बैठक में बीजेपी शासनकाल के दौरान बनाए गए राशन कार्डों की जांच करने की मांग की है.

BSP विधायक रामबाई का फूटा गुस्सा

By

Published : Jul 18, 2019, 10:23 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित की गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई खफा-खफा सी नजर आईं. रामबाई काफी समय से मंत्री बनाए जाने की मांग कर रही हैं, इसके बावजूद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया जा रहा है. बीएसपी विधायक रामबाई ने कहा है कि अभी मंत्री बनाने का सही समय है, अगर अभी मंत्री नहीं बनाएंगे, तो फिर आखिर कब बनाएंगे. वहीं उन्होंने बीजेपी शासनकाल के दौरान बनाए गए राशन कार्डों की जांच करने की मांग मुख्यमंत्री कमलनाथ से की है.

BSP विधायक रामबाई ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप

रामबाई का कहना है कि बीजेपी शासनकाल के दौरान राशन कार्ड बनाने के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा किया गया है. इसमें कई बड़े लोगों के नाम जोड़े गए हैं और गरीबों के नाम हटा दिए गए हैं. जिसकी वजह से प्रदेश के कई गरीबों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. बसपा विधायक रामबाई ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 हजार से 10 हजार रुपए लेकर अमीरों के राशन कार्ड बनाए गए हैं, इसलिए मैंने सीएम कमलनाथ को सुझाव दिया है कि एक बार फिर से राशन कार्ड को लेकर समीक्षा होनी चाहिए, साथ ही जिन पैसेवालों के नाम जोड़े गए हैं, उनके नाम हटाए जाने चाहिए, ताकि गरीबों को उनका अधिकार मिल सके और उनके नाम फिर से राशन कार्ड में जोड़े जा सकें.

बसपा विधायक रामबाई का कहना है कि राशन कार्ड नहीं होने की वजह से कई गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि उन लोगों की पर्ची नहीं बन पा रही है और उसे राजधानी भोपाल से बंद कर दिया गया है. यह गरीबों के साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि मेरे सुझाव के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी राशन कार्ड की जांच को लेकर अपनी सहमति जताई है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विधायक रामबाई ने कहा कि बैठक में फिलहाल इस विषय पर चर्चा नहीं हुई है. उनका कहना है कि सरकार को किसी बात का खतरा नहीं है. वहीं मंत्री बनाने के सवाल पर उनका कहना है कि अगर अब वे मंत्री नहीं बनाएंगे तो फिर आखिर कब बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details